ग्राफिक एरा ने इनके साथ किया एम ओ यू साइन, ये मिलेगा फायदा

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी, भीमताल एवम वर्ल्ड वेस्ट रीसाइकलिंग कंपनी (पशुपति ग्रुप) के बीच हुआ पलस्टिक रीसाइकलिंग का एम ओ यू साइन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को प्लास्टिक मुक्त कैंपस बनाने की तर्ज पर यूनिवर्सिटी के भीमताल एवम हल्द्वानी कैंपस ने जानी मानी कंपनी वर्ल्ड वेस्ट रिसाइकलिंग कंपनी जो की पशुपतिनाथ ग्रुप की सिस्टर कंपनी है एक एम ओ यू साइन किया। समझोते के तहत ग्राफिक एरा के दोनो कैंपस हल्द्वानी एवम भीमताल ने कैंपस में जितना भी प्लास्टिक कैंपस के प्रांगण में उत्पन्न होता है उसको धो कर सुखा कर वर्ल्ड वेस्ट रीसाइक्लिंग कंपनी को दिया जाएगा। परिणाम स्वरूप प्रांगण में प्लास्टिक की मात्रा पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी। दोनो कैंपस के निदेशकों ने बताया कि यह कलेक्शन ड्राइव भविष्य में कैंपस के आस पास के क्षेत्र में भी की जाएगी जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रहे। एम ओ यू मैं हल्द्वानी कैंपस निदेशक डॉक्टर मनीष बिष्ट, भीमताल कैंपस निदेशक डाक्टर एम सी लोहनी एवम श्री प्रणय कुमार एच ओ डी वेस्ट मैनेजमेंट पशुपति ग्रुप ने हस्ताक्षर करे। इस मौके पर श्रीमती हिमानी सेमवाल, श्री भास्कर जोशी, श्री पुरषोत्तम पंतोला, डॉक्टर फरहा खान, श्री रोहित कुमार मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page