ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट ने जिला खनन निधि से ग्राम पंचायतों को धनराशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री से की मुलाकात, दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघट ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन लिख कर जिला खनन निधि से ग्राम पंचायतों को धनराशि स्वीकृत करने के मांग की है जिसमे ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव तथा अध्यक्ष मनोज पलड़िया ने कहा है कि विकासखण्ड बेतालघाट में वर्तमान में 07 केशर संचालित हैं , जिनमें कोसी नदी व सहायक नदियों से हर वर्ष रिवर ट्रेनिंग व निजी पट्टो से हजारों कुंटल उपखनिज का चुगान कार्य होता है , और इतनी ही मात्रा में रेशरों से रेता, बजरी, रोड़ी इत्यादि राज्य के अन्य जनपदों के विकासखण्डों में विक्रय होता है जिसमेउपखनिज ले जा रहे बड़े बड़े वाहनो से ग्राम पंचायतों की रोड, गुलें , कलमठ , सुरक्षा दीवारे , ग्रामीण सम्पर्क मार्ग , सीसी ० मार्ग आदि ध्वस्त हो जाती है । साथ ही साथ ग्रामीणों की व्यक्तिगत सम्पति का काफी नुकसान होता है, वही बेतालघाट क्षेत्र एक कृषि उपजाऊ में अग्रणी क्षेत्र रहा है आज की कृषि फसलें नष्ट हो चुकी हैं आस पास के पेड़ पौधों का काफी नुकसान हो रहा है , लगातार क्षेत्र में लोगों का स्वास्थ्य पर विपरीत असर पढ़ रहा है पर्यावरण भी दूषित हो रहा है जबकि इसके बदले में बेतालघाट की ग्राम पंचायतों को किसी भी प्रकार की धनराशि जिला खनन न्यास निधि से नहीं मिल रही है , जबकि ग्राम पंचायतों की नहरें , गुलें , ग्रामीण सम्पर्क मार्ग , रोडे , सुरक्षा दीवारें इत्यादि नष्ट हो रही है ,

यह भी पढ़ें 👉  ज्योलीकोट में कार खाई में गिरी

जिसमे सभी संगठन के लोगो द्वारा निवेदन किया गया है कि ग्राम पंचायतों की परिसम्पतियों के – नव निर्माण के लिए जिला खनन निधि से धनराशि स्वीकृत करने के लिए कहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में आयरन लेडी का जन्मदिवस मनाया

वही इस विषय मे नैनीताल जिलाधिकारी ने भी प्रधान संगठन को कहा है कि प्रभावित ग्राम सभाओं को अलग से खनन मोदी बजट किया जा सकता है इसके लिए वह स्वयं प्रयास करेंगे।
वही सभी समस्या के लिए सभी संगठन के लोगो द्वारा हल्द्वानी में मुख्यमंत्री से वार्ता की गई, वही ज्ञापन शौपा गया इन दौरान प्रदेश अध्यक्ष भास्कर संभल, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पडलिया, उपाध्यक्ष कन्नू गोस्वामी, अखिलेश कुमार, रोहित तिवारी, पंकज जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page