ग्राफ़िक एरा नर्सिंग कॉलेज ने घिंघरानी ग्रामसभा में लगाया स्वास्थ्य शिविर

ख़बर शेयर करें

भीमताल। नर्सिंग कालेज व स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग ग्राफिक एरा द्वारा घिंघरानी ग्रामसभा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 36 ग्रामीणों सहित प्राथमिक विद्यालय घिघरानी के विद्यार्थियों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का नेतृत्व नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या प्रो० हंसी नेगी द्वारा किया गया। निशुल्क जाँच में ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर बीएमआई एवं आखों की जाँच की गयी। जाँच में ग्रामीण महिलाओं में पोषक तत्वों की कमी पाई गयी, नर्सिंग कालेज के विशेषज्ञों अभिषेक कीर्ति, सोनू खनका सपना कुवर नेहा जोशी, राजिका बिष्ट द्वारा यह भी पाया गया कि काफी ग्रामीण उच्च रक्तचाप से ग्रसित थे। जिसके लिए विशेषज्ञों द्वारा सभी को उचित परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की टीम द्वारा सभी को कैल्शियम आइरन, ओआरएस कीड़े की दवा एवं सेनिटरी पैड का वितरण भी किया गया। इससे पहले शिविर का उद्घाटन ग्राफिक एरा भीमताल के परिसर निदेशक प्रो० डॉ० एमसी लोहानी, नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या प्रो० हसी नेगी, स्कूल आफ कम्प्यूटिंग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार बुधानी बीडीसी मेम्बर रिकू जोशी स्कूल की प्रधानाचार्या मिस रौतेला द्वारा किया गया। प्रो० लोहनी ने बताया कि ग्राफिक एरा परिसर द्वारा भीमताल के पाँच गाँवों को गोद लिया गया है, जिसके तहत ग्राफिक एरा समय-समय पर सभी गाँवों में इस तरह के शिविर का आयोजन करता रहता है। शिविर में नर्सिंग कालेज के बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा मुख्य सहयोग दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्या एवं बीडीसी मेम्बर द्वारा ग्राफिक एरा भीमताल परिसर का धन्यवाद किया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page