भवाली। बेतालघाट के सिरोड़ी ग्रामसभा में बुधवार को ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बिथक में ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी वंदना भट्ट, रोजगार सेवक दीप चन्द्र ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पेंशन, सफाई उन्मूलन, मनरेगा योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि संकल्प योजना, मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही सफाई उन्मूलन, पेंशन योजना कि जानकारी देखे लाभ उठाने को कहा गया। इस दौरान वार्ड मेम्बर, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

