प्रदेश में बेसिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में बेसिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले बेसिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है। बेसिक शिक्षकों की योग्यता से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली संशोधन को ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस ड्राफ्ट को चार मार्च को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में लाए जाने की तैयारी है।

शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत बीते दिनों इस संबंध में संकेत दे चुके हैं। उनका कहना है कि कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को अनुमति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया तुरंत ही शुरू कर दी जाएगी। मालूम हो कि इस वक्त बेसिक स्तर पर शिक्षकों के करीब साढ़े तीन हजार पद रिक्त हैं। नियमावली में संशोधन के साथ बेसिक शिक्षक की पात्रता से बीएड की डिग्री हट जाएगी। इसके बाद केवल डीएलएड प्रशिक्षित ही कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षक बनने के पात्र होंगे।

सूत्रों के अनुसार, बेसिक शिक्षा निदेशालय को इस बाबत ताकीद कर दी गई है कि नियमावली संशोधन के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारी पूरी रखें। सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड की डीएलएड प्रशिक्षितों की संख्या को आधार पर शिक्षा विभाग, शिक्षक भर्ती को दो चरण में शुरू कर सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page