भवाली के हरसौली भोनियाधार वालों के लिए अच्छी खबर

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के भोनियाधार हरसौली में सालों से पेयजल समस्या से लोगो को परेशान होना पड़ता था। नगर पॉलिका ने जल संस्थान के साथ मिलकर घोड़ाखाल सड़क में समस्या को दूर करने के लिए बोरिंग कराई। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार व सभासद मुकेश कुमार ने निरीक्षण कर बोरिंग में पेयजल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बोरिंग से 2 इंच का पानी निकलने लगा है। जल्द बोरिंग को पाइपलाइन व टैंकों में जोड़ दिया जाएगा। जिससे हर्षोलि और भोनियाधार के लोगो को पानी के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। जल संस्थान सहायक अभियंता रवि डोभाल ने बताया कि पाइपलाइन डाल दी गई है। ट्रायल किया जा रहा है। पानी साफ होते ही टैंकों में जोड़ दिया जाएगा। इससे जनता को भरपूर लाभ मिलेगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page