कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गुरुवार को छापेमारी के दौरान भीमताल स्थित उद्यान विभाग के आउटलेट में कई गड़बड़ियां मिलीं। इस पर कमिश्नर ने आउटलेट को तत्काल सील करने के निर्देश दिए।
भीमताल स्थित आउटलेट में किसानों को गुणवत्ता का बीज नहीं मिलने समेत कई तरह की खामियों की शिकायतें कुमाऊं कमिश्नर को मिलीं थीं। इस पर गुरुवार देर शाम उन्होंने अचानक राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल स्थित आउटलेट का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मटर बीज की पैकेजिंग के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें बार कोड स्कैन न होने, मानक से अधिक वजनी कट्टों की आपूर्ति और बीज प्रमाणीकरण की कमी जैसी कई खामियां मिलीं। आयुक्त ने बताया कि उद्यान विभाग को 20 किलो के कट्टों के बीजों की आपूर्ति करनी थी, जबकि मौके पर 40 किलो की पैकेजिंग पाई गई। साथ ही भेषज विभाग को बीजों की जो आपूर्ति की जा रही थी, उनके प्रमाणीकरण की भी पुष्टि नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों से इसका कारण पूछा। उचित जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए। साथ ही उद्यान विभाग और भेषज विभाग के पूरे दस्तावेज नहीं मिलने पर स्पष्टीकरण भी मांगा। आयुक्त ने दोनों विभागों से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें