युवती की दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या, नदी में फैंका शव

ख़बर शेयर करें

इंटर्नशिप के लिए ओडिशा से लालपुर आई युवती की दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या कर दी गई। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को बड़ौर नदी में फेंक दिया। युवती के मामा के बेटे की तहरीर के बाद पुलिस ने मकान मालिक के आरोपी बेटों पर हत्या का केस दर्जकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार नोएडा निवासी ममेरे भाई से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बिहार और हाल में जेकेपुर, रायगढ़ (ओडिशा) निवासी 23 वर्षीय युवती छह माह पहले लालपुर की फैक्ट्री में इंटर्नशिप के लिए आई थी। वह लालपुर में कामेश्वर सिंह के यहां किराए पर रहती थी। मंगलवार को इंटर्नशिप पूरी होने के बाद वह प्रमाणपत्र और बाकी दस्तावेज लेने दोपहर करीब ढाई बजे कमरे पर लौटी थी। जब ममेरे भाई ने युवती को फोन किया जो बंद मिला। इसके बाद वह दोस्तों के साथ लालपुर आया और बहन के बारे में पूछा। घर पर मकान मालिक के बेटे अमित ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी के सीसीटीवी चेक किए। फुटेज में मंगलवार रात करीब 12 बजे अमित एक अन्य युवक के साथ बाइक पर चादर में लिपेटकर कोई भारी वस्तु ले जाते दिखे। इस पर उसने पुलिस को तहरीर देकर अमित और उसके भाई सुमित पर हत्या का शक जताया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि अमित की निशानदेही पर युवती का शव लालपुर श्मशान घाट के पीछे बड़ौर नदी से बरामद कर लिया है। आरोपी ने माना कि उसने दुष्कर्म के प्रयास में युवती की गला दबाकर हत्या की है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page