शहर के निजी स्कूल में डांस टीचर के पद पर तैनात 22 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मूलरूप से खटीमा ऊधमसिंह नगर की रहने वाली इशिका 22 पुत्री राकेश कोटिया हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र स्थित छड़ायल नयाबाद में अपने नाना-नानी के घर रह रही थी। बीबीए की पढ़ाई करने के साथ ही वह एक निजी स्कूल में डांस टीचर भी थी। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को उसके नाना-नानी घर पर नहीं थे। इशिका अकेली थी। शाम करीब सात बजे जब नाना-नानी घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। सामने फंदे पर इशिका का शव लटक रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

