ब्लॉक के धौलछीना के पास जमराडी बखरिया नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई । घटना में चार लोगों की मौत हो गई । पुलिस व एसडीआरएफ की टीम खोजबीन बचाव कार्य में जुटी हुई है । दुर्घटनाग्रस्त कार बारात की बताई जा रही है । कल शुक्रवार को एक बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी । शनिवार को बारात सुबह वापस लौट रही थी । सुबह करीब साढ़े 9 बजे बारातियों से भरी एक आल्टो यूके 18 एच 6578 नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी । घटना के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से पास के से नजदीकी अस्पताल को भेज दिया है । ग्रामीणों के मुताबिक 4 लोगो की मौत हो चुकी है । जिसमे 2 महिलाए व 2 पुरुष बताए जा रहै है । एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसीलदार व पटवारी मौके पर है । 108 सेवा के जिला प्रभारी लोकेश जोशी ने बताया कि हादसे में जान गवाने वालों चार लोगों में दूल्हेके परिजन भी शामिल हैं । बताया कि प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है । हादसे की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ , पुलिस , प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई । इधर , मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों का रेस्क्यू शुरू कर दिया है । इस बड़ी घटना से बारातियों में कोहराम मचा हुआ है । इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं , उन्हें इलाज के लिए अल्मोड़ा लाया जा रहा है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें