ज्योलीकोट में कार खाई में गिरी

ख़बर शेयर करें

मंगलवार की सांय सरोवर नैनीताल सेकिच्छा के एक परिवार की स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूके04-एन-2616 हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में नंबर वन बैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें किच्छा निवासी राजेश्वर पुत्र रामानंद और उनके परिजन जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष एक बालिका शामिल है, घायल हो गए। दुर्घटना के और नियंत्रित होकर खाई की ओर जा गिरी और तेज आवाज के साथ कई पेड़ों से टकराती अस्सी फुट नीचे एक अन्य पेड़ के सहारे रुक गई। दुर्घटना की जानकारी होते ही राहगीरों और मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य, पुलिस कर्मी चनीराम, दीपक जोशी और युवाओं ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को खाई से निकाल मुख्य मार्ग पर लाया गया जिन्हें उपचार के लिए निजी वाहन से हलद्वानी भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार अचानक दुर्घटना कैसे हुई इसका कोई अंदाज ही नहीं आया जबकि सभी लोग नैनीताल घूम कर हंसी ख़ुशी घर को लौट रहे थे। उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और ये अब डेंजर जोन बन गया है।
दुर्घटना के दौरान बचाव कार्य में एक ट्रक चालक द्वारा घायलों को खाई से निकालने के लिए दी गई ट्रक में मौजूद रस्सी बहुत ही उपयोगी साबित हुई।, अगर उक्त रस्सी नहीं मिलती तो घायलों का रेस्क्यू शीघ्रता से संभव नहीं था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page