गरमपानी बाजार में थुवा की पहाड़ी से गिरे विशालकाय बोल्डर तथा पेड़

ख़बर शेयर करें

बोल्डर गिरते ही घरो से भागे लोग, लगा 2 घण्टो का जाम

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग गरमपानी बाजार के ऊपर आज सुबह भारी बारिश के चलते थुवा की पहाड़ी से आवासी मकानों के आगे से भारी मलवे के साथ बड़े बड़े बोल्डर आ गए जिसके चलते लोगो के बीच चीख पुकार मच गई, वही मलवा आते ही लोगो मे जान बचाने के चलते भगदड़ मच गई,
वही इस बीच सड़क के बीचों बीच एक विशालकाय पत्थर तथा विशालकाय पेड़ सड़क में गिर गया जिसके चलते मार्ग में लम्बा जाम लग गया, वही पहले आसपास के लोगो द्वारा पेड़ को आधा काट गया लेकिन जब इसकी सूचना खैरना चौकी को दी गयी तो खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार तथा एस डी आर एफ की टीम द्वारा मार्ग से पेड़ को हटाने की कोशिश की गई लेकिन एक बार फिर से पहाड़ी से भरी मलवा आ गया जिसके चलते लोगो द्वारा अपना वहान छोड़ कर उस जगह से भाग खड़े हुवे, जिसमे खैरना पुलिस तथा एस डी आर एफ के लोगो के जान बमुश्किल बच पाई जिसके बाद कुछ देर रेस्क्यू को रोका गया , वही जब पहाड़ी से मलवा आना कम हुवा तो मार्ग से बोल्डर तथा पेड़ को काट कर हटाया गया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page