अमृत महोत्सव पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें

आजादी की अमृत महोत्सव पर केंद्र सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की कार्यक्रम प्रभारी शोभा चारक और उनकी टीम श्रीमती श्रद्धा गुरुरानी श्रर्मिष्ठा बिष्ट (मुख्य गायिका)& श्री आनंद सिंह बिष्ट तबला वादक गोपेश बिष्ट हारमोनियम वादक भास्कर जोशी व्याख्याता भूपेश सिंह बिष्ट हारमोनियम श्रद्धा गुरुरानी डॉक्टर दीपा जोशी द्वारा राजकीय इंटर का कॉलेज भूमियाधार नैनीताल मैं एक भारत सरकार का कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव एवं संगीत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सुधांशु कुमार बारवी कुमारी प्रियांशी कुमारी संजना कुमारी सिया कुमारी आंचल रजत कुमार रक्षित कुमार कुमारी खुशाली प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया जिसको प्रधानाचार्य श्री त्रिभुवन अग्रगामी ने पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता हरीश कुमार पंचवाल श्री हीरालाल आगरी श्री हेम जोशी श्री प्रयाग दत्त सोराडी श्री पूर्णचंद्र जितेंद्र पाठक दिनेश चंद्र आनंद सिंह बिष्ट विजय सिंह अधिकारी दीप हर बोला रामेश्वरी पुरोहित आरबी दीक्षित आदि सम्मिलित रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page