हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में अवैध तरीके से गैस की कालाबाजारी का मामला सामने आया है खाद्य पूर्ति विभाग की छापेमारी के दौरान मौके से तीन बड़े सिलिंडर और पाँच छोटे सिलिंडर बरामद किए गए इसके अलावा गैस रीफिलिंग में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन भी जब्त की गई है इस कार्रवाई में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन के साथ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिव्या पांडे, विजय जोशी और पूर्ति निरीक्षक अरुण खुल्बे समेत विभाग की पूरी टीम शामिल रही। टीम ने एक ऑटो को भी मौके पर पकड़ा, जो इस अवैध रीफिलिंग में इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि इस पूरे मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन की सक्रियता एक बार फिर देखने को मिली है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें