जी 20 सम्मेलन::रामनगर में कल पहुँचेंगे 20 देशों के मेहमान

ख़बर शेयर करें

रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के लिए कल 28 मार्च की देर शाम तक चीन, अमेरिका, जापान, रूस समेत 20 देशों के करीब 100 मेहमान ढिकुली के ताज रिजॉर्ट पहुंच जाएंगे। पंतनगर से ढिकुली तक मेहमानों के गुजरने वाले रूटों को जीरो जोन बनाया गया है। ऊधमसिंह नगर में 15 सौ और रामनगर में एक हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में उज्ज्वला सीएलएफ की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

ढिकुली के ताज रिजॉर्ट में 28, 29 व 30 मार्च को 20 देशों के विशेषज्ञ पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य व कई मुद्दों पर करेंगे। विदेशी मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां वॉल्वो बस से बाजपुर, गणप्पू, कोसी बैराज, लखनपुर चौक से रानीखेत रोड होते हुए ढिकुली स्थित ताज रिजॉर्ट पहुंचेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page