केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत प्रदेश के चार प्रमुख शहर मसूरी, हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर शीघ्र ही हवाई सेवा से जुड़ेंगे। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसकी तैयारी शुरू कर ली है। जल्द प्रदेश में इन सेवाओं का लाभ स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी मिलने लगेगा। सभी सेवाएं प्राइवेट ऑपरेटर के माध्यम से संचालित की जाएंगी।
उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में 18 हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं। इनमें से 10 हेलीपोर्ट पर हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। इनमें देहरादून से श्रीनगर, हल्द्वानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, पंतनगर, चंपावत, अल्मोड़ा, गोचर, जोशियाड़ा, चिन्यालीसौड़ जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। अब चार और नए शहरों के नाम जुड़ने जा रहे हैं। सबसे पहले दून से बागेश्वर हवाई सेवा शुरू की जाएगी। बागेश्वर में हेलीपैड निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया है। इस रूट पर प्राइवेट कंपनी पवन हंस सेवाएं देगी। विजिबिलिटी का काम भी पूरा हो गया है। वहीं, नैनीताल में भी हेलीपैड के लिए भूमि और ऑपरेटर का चयन कर लिया है। यहां हैरीटेज एविएशन कंपनी सेवाएं देंगी। जबकि मसूरी और हरिद्वार हेलीपैड निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है। इन दोनों स्थानों के लिए भी प्राइवेट ऑपरेटर का चयन कर लिया गया है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें