भवाली में डेंटल शिविर में छात्र छत्राओं की निःशुल्क दांतों की जांच

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोनियाधार में काण्डपाल डेंटल क्लिनिक ने छात्र छत्राओं की निःशुल्क जांच की। बच्चों को दांतो की सफाई के लिए पेस्ट दिये गए। बच्चों को दांतो की सफाई करने के लिए सिखाया गया। अभिभावकों को बच्चों के दांतों को साफ करने का सही तरीका बताया।


काण्डपाल डेंटल क्लिनिक प्रबंधक डॉ दीपक काण्डपाल ने बताया कि वर्तमान समय मे बढते दांतो की समस्याओं को नजर अंदाज नही करना चाहिए। बचपन से ही बच्चों के दांतों को साफ करने को ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि अगर नजरअंदाज किया जाए तो दांत टेढ़े होने की समस्या हो सकती है। डेंटल केवीटी, जिंजिवाइटिस की समस्या हो सकती है। इस दौरान प्रबंधक डॉ दीपक काण्डपाल, प्रधानाचार्य राकेश चन्द्र शुक्ला, अध्यापिका ललिता रौतेला, नीरज जोशी, आशा देवी, सुनीता, कविता टम्टा आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page