किसानों के साथ करोड़ो की धोखाधड़ी में पुलिस ने छः लोगो के किए बयान दर्ज
भवाली। कोरोना वायरस ड्रग्स बनाने व मशरूम प्लांट लगाने के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। दो कंपनियो ने किसानों का एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर फरार हो गई। पुलिस ने दोनों कंपनियों के डायरेक्टर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ठगी करने वालों में उत्तर प्रदेश, हैदराबाद और हल्द्वानी के लोग शामिल हैं। काशीपुर के शिवलालपुर कुंदेश्वरी व वर्तमान में पंत स्टेट हाउस भवाली निवासी संदीप सिंह रावत ने बीते सोमवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भवाली थाना क्षेत्र के रेहड़ रोड गांधी कॉलोनी स्थित एम्ब्रोसिया फूड फर्म व एम्ब्रोसिया न्यू मेडिसिन कंपनी ने संदीप सिंह रावत व अन्य किसानों से षड्यंत्र कर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की। 2021 से 2023 तक दोनों कंपनियां भवाली में संचालित की गईं। बाद में कंपनियां किसानों का पैसा लेकर फरार हो गई। तहरीर में कहा है कि आयुष मंत्रालय के एक विभाग के साथ भी कंपनी का एमओ यु दिखाकर भरोशे में लिया गया था। कई किसानों के पैंसा मांगने पर कंपनी घाटे में चलने की बात कही जा रही है। कोरोना काल मे कहा गया था कि मशरूम से एम्स भोपाल और एम्स नागपुर की टीम के साथ मिलकर कोरोना की दवा बनाई जा रही है। जिस पर हमें मशरूम का 30 हजार रुपये किलो देने की बात कही गई। लेकिन आज तक कुछ नही दिया गया। तहरीर पर पुलिस ने गौरवेंद्र गंगवार निवासी ओरझार पीलीभीत हाल निवासी चीनपुर, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, देवेश सिंह गंगवार व पवन कुमारी दोनों निवासी निवासी पीलीभीत रोड जिला बरेली, शैलेन्दर सिंह निवासी बदायूं समेत डायरेक्टर नुरुद्दीन शाबुद्दीन पटेल निवासी हैदराबाद, तेलंगाना और डायरेक्टर अतीक पटेल चचेरा भाई नुरूद्दीन शाबुद्दीन पटेल के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि छः लोगो के बयान अब तक लिए गए हैं। आगे जांच जारी है। मामले में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें