पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की जिला पुलिस और एसओजी ने महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली धारचूला पुलिस ने एस ० ओ ० जी ० एवं सर्विलांस की की मदद से उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक 31 अक्टूबर को श्रीमती जानकी देवी , निवासी धारचूला द्वारा कोतावली धारचूला में तहरीर दी गई कि मेरे मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया , जिससे धीरे – धीरे उनका सम्पर्क बढ़ता गया तथा बातचीत होने लगी और उनके बीच दोस्ती हो गई । दो साल बातचीत होने के बाद उक्त व्यक्ति द्वारा मुझे झांसे में लेकर कभी बीमारी तो कभी आर्थिक तंगी के चलते पैसे मांगे और मेरे द्वारा इंसानियत के नाते इसको अलग – अलग तिथियों में चार लाख 16 हजार रुपए भेजे गये । जब मेरे द्वारा उस व्यक्ति से पैंसे वापस मांगे गये तो वह पैसे लौटाने का झूठा आश्वासन देता रहा तथा उसने बाद में फोन भी ऑफ कर दिया , जिससे अब कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है । वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में धारा 420/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ , लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार , पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन , परवेज अली के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक बी ० सी ० मासीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर एसओजी एवं साइबर सैल की मदद से अभियुक्त की लोकेशन आदि पता करते हुए 13 नवंबर को अभियुक्त शाकिब पुत्र स्व 0 सलीम , निवासी मौहल्ला दरबार थाना फलावदा जिला मेरठ , उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

