कुख्यात आईटीआई गैंग पर बड़ी कार्रवाई चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र में आतंक और गुंडागर्दी फैलाने वाले कुख्यात आईटीआई गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट, डराने-धमकाने, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग, तलवार और चाकूबाजी करने के साथ ही लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गैंग की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में लगातार भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था।
पुलिस ने देवेन्द्र सिंह बिष्ट, निवासी गैस गोदाम छड़ायल, हल्द्वानी (गैंग लीडर, आदित्य नेगी, निवासी जज फार्म आईटीआई, हल्द्वानी, उम्र 25 वर्ष,देवेन्द्र सिंह बोरा, निवासी डहरिया, हल्द्वानी, उम्र 22 वर्ष, नवीन सिंह मेहरा, निवासी टुनाकोट शेरा, भवाली, वर्तमान पता पीलीकोठी रोड, हल्द्वानी, उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया।
इन सभी को पुलिस टीम ने 22 अगस्त 2025 को शीतल होटल के पास, टीपी नगर हल्द्वानी से दबोचा।
गैंग लीडर और उसके साथी पूर्व में भी गंभीर धाराओं में नामजद रह चुके हैं। इनके खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास तक के मुकदमे दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस का कहना है कि अब हल्द्वानी क्षेत्र में आईटीआई गैंग की दहशत और गुंडागर्दी का अंत हो गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page