रामगढ़ दनकन्या में अर्चना बनी वन पंचायत सरपंच

ख़बर शेयर करें

रामगढ़ प्राथमिक विद्यालय दनकन्या ग्राम सुनारखोला में वन पंचायत सरपंच का चुनाव किया गया। ग्रामीणों व सदस्यो ने सर्वसहमति से अर्चना खोलिया को निर्विरोध वन पंचायत सरपंच चुना गया। इस दौरान मंजू खोलिया, कैलाश खोलिया, रेवती देवी, गणेश सुयाल, ललित सुयाल, चंदन लाल, भावना देवी, कमला देवी आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page