सुरई वन रेंज में बीट 50 (अ) में बिना वन निगम के आदेश पर हुए छपान में अनियमितता पाए जाने पर डिप्टी रेंजर और वन दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
खटीमा में कुछ लोगों ने वन मंत्री सहित वन अधिकारियों से सुरई रेंज में वन निगम के छपान, कटान में अनियमितता की शिकायत की थी। आरोप था कि टेंडर जारी हुआ था, पर बिना वन निगम के आदेश के समय से पूर्व कटान कर दिया गया। इस पर डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने उस समय कहा कि जो भी कटान किया गया है, उसके टेंडर और आदेश आठ अक्तूबर को हो गए थे। शिकायत निराधार बताई गई। इस मामले में विस्तृत जांच के बाद छपान में अनियमितता पकड़ी गई है। टनकपुर शारदा रेंज के रेंजर पीसी जोशी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। सुरई रेंज में छपान को लेकर अनियमितता पाए जाने पर डिप्टी रेंजर और वन दरोगा को निलंबित किए जाने की सूचना मिली है।
फिलहाल आदेश की कॉपी अभी नहीं मिली है। वहीं खटीमा की एसडीओ संचिता वर्मा ने मामला संज्ञान में नहीं होने और कोई आदेश प्राप्त नहीं होने की बात कही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें