भवाली। बाघ के आतंक से परेशान रामगढ़ के ग्रामीणों ने
बाघ के आतंक को देखते हुए पिंजरा लगाने की मांग की थी। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र जीतू के नेतृत्व में क्षेत्रवासियो ने वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार और विधायक राम सिंह कैड़ा से बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की थी। जिससे भीमताल, बेतालघाट रामनगर जैसी घटना रामगढ़ क्षेत्र में ना हो। शनिवार को वन विभाग द्वारा भियालगांव में बाघ के आतंक को देखते हुए पिंजड़ा लगाया गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा लगा दिया गया है। इस दौरान नन्द किशोर, रमेश चन्द्र, (सरपंच) किशन राम, विजय, नन्द राम , महेंद्र, सुरेश चन्द्र, संतोष आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें