भवाली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइफ स्टाइल फॉर इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम के डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी व वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के निर्देशन में वन विभाग कर्मचारीयो ने सफाई अभियान चलाया। भवाली रेंज के कुलेटी बीट, घोडाखाल गोलू देवता मन्दिर पार्किंग, तीन मोड मोटर मार्ग के आस-पास सफाई की गई। डिप्टी रेंजर दीप जोशी डिप्टी रेंजर ने सभी लोगो से कूडा कचरा खुले में ना फेकने की अपील की। बताया की कूडा फेकने पर चलानी कार्यवाही भी की जायेगी। बताया स्टाफ के साथ ही घोडाखाल के स्थानीय दुकानदारो उमेश जोशी, टोनी,हरीश उप्रेती ने सफाई में सहयोग करने का वचन दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

