वन विभाग ने जंगल में आग लगाते व्यक्ति को पकड़ा

ख़बर शेयर करें

नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल की उत्तरी गोला रेंज में दिनाँक 27 अप्रैल, 2025 को मोरनौला बीट के समीप आरक्षित वन में वनाग्नि की घटना प्रकाश में आई, जिसमें वन क्षेत्राधिकारी, उत्तरी गोला के नेतृत्व में विभागीय टीम एवं फायर वाचरों द्वारा संयुक्त रूप से वनाग्नि को नियत्रित कर लिया गया। साथ ही मोरनौला बीट में आरक्षित वन के समीप संदिग्ध व्यक्ति लोकेन्द्र बोहरा को विभागीय टीम द्वारा आग लगाते हुए पकड़ा गया है। वर्तमान में वन क्षेत्राधिकारी, उत्तरी गोला रेंज द्वारा वनों में आग लगाने के जुर्म में सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार जुर्म इजराय किया गया है एवं विभागीय कार्यवाही गतिमान है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल की विभिन्न रेंजों में वनाग्नि के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु एफ० एस० टी० टीमों का गठन किया गया है। टीम द्वारा लगातार वन क्षेत्रों में गश्त कर निगरानी रखी जा रही है। वन विभाग द्वारा फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इण्डिया (Forest Survey Of India) की साईट पर प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है तथा वर्षामापी यंत्रों तथा मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के आधार पर वनाग्नि की दृष्टि से संवेदनशील वन क्षेत्रों में विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरती जा रही है एवं प्रभाग द्वारा Forest Fire App 3.0 में अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय ग्रामीणों/वन पंचायत सरपंचों को जोड़ा गया है। Latitude: 29281 Longitude: 7944ΑΣ 2017 Acuracy 9.0m Forest Fire App 3.0 में फायर अलर्ट प्राप्त होने पर विभाग द्वारा तत्काल वनाग्नि नियंत्रण की कार्यवाही की जाती है। वनाग्नि काल 2025 में वनों में जानबूझ कर एवं द्वेष भावना से आग लगाये जाने वाले व्यक्तियों की सूचना उपलब्ध कराये जाने पर 20000.00 (बीस हजार रु०) के ईनाम की घोषणा की गई है तथा नाम बताने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page