गरमपानी- भारी बारिश के चलते पूरे ब्लॉक में तबाही रुकने का नाम नही ले रही है जिसके चलते लोगो के घरो के साथ साथ गौशाला भी पूर्ण रूप टूट चुके हैं जिसमें जाख निवासी सुरेन्द्र सिंह अधिकारी की गौशाला पूर्ण रूप से टूट गई है जिसमें एक जानवर की गौशाला के नीचे दब जाने से मौत हो गई, वही सुयालबाड़ी निवासी मोहन राम पुत्र पदी राम ग्राम कमोली का आवसीय भवन टूट गया, तथा ईश्वर सिंह पुत्र आन सिंह ग्राम सिमलखा का आवसीय भवन पूर्ण रूप से टूट गया है , वही गुड्डी देवी पत्नी गोपाल राम ग्राम दरमानी तथा विशनी देवी पत्नी मधी राम निवासी व्यासी का आवासीय भवन पूर्ण रूप से टूट गया है, जिसके चलते इनमें रह रहे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
वही प्रसाशन द्वारा लगातार लोगो को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है ।तथा सभी लोगो का मौका मुआयना किया जा रहा है । इस दौरान राजेन्द्र गोस्वामी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

