नैनीताल, हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के लिए अब देश विदेश से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। बुकिंग के लिए जानकारों द्वारा वेबसाइट पर काम किया जा रहा है। पहली बार हरकी पैड़ी में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो पाएगी। पहले तक श्रीगंगा सभा के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर आरती की तारीख को नोट कराकर बुकिंग हो पाती थी। आगे ऑनलाइन पूरी बुकिंग हो सकेगी। श्रद्धालुओं को बुकिंग के भी खाली स्लॉट का भी पता चल सकेगा। 21 सौ रु में गंगा की मुख्य आरती को बुक किया जा सकेगा। श्रीगंगा सभा की ओर से ऑनलाइन बुकिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया है, अगले कुछ दिनों में सभी व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
यात्री को होम पेज पर आने के बाद आरती बुकिंग पर जाना होगा। जहां श्रीगंगा सभा के कार्यालय के नंबरों के अलावा बुकिंग का स्लॉट खुलेगा।जिसके बाद आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरती की ऑनलाइन बुकिंग की तैयारी की जा रही है। जानकार बेवसाइट पर काम कर रहे है। आगामी कुछ दिनों में इसे शुरू करने की कवायद की जाएगी
ऐसे होंगी बुकिंग
विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के लिए श्रीगंगा सभा की अधिकृत बेवसाइट https://shrigangasabha.org/ पर बुकिंग होगी। यहां अन्य सुविधाएं भी दी जा सकेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें