नाशपाती बिक्री के रुपयों को लेकर हुए विवाद में गुरुवार रात एक ग्रामीणने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है और पत्नी से बीते दिनों नाशपाती बेचकर मिले रुपये मांग रहा था। पत्नी के इनकार करने पर हत्यारोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया।
बैजनाथ पुलिस के अनुसार एक मिठाई की दुकान पर काम करने वाले मन्यूड़ा निवासी गणेश जोशी (40) पुत्र भैरव दत्त शराब का आदी है। गुरुवार रात करीब 11 बजे उसने विवाद के बाद अपनी पत्नी गीता जोशी (35) के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। हमले के बाद हत्यारोपी भी घबरा गया और वहीं पर खड़ा रहा। बेटी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। रात में ही गीता को सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने गीता का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता पोथिंग निवासी देवकीनंदन जोशी की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी पति गणेश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर, सीओ बागेश्वर अंकित कंडारी ने बताया कि हत्यारोपी गणेश जोशी झगड़ालू प्रवृति का था। एक महीने पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें