खाद्य विभाग की राशन की दुकानों में छापेमारी, चूक मिलने पर कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

खाद्य एवं वितरण विभाग भारत सरकार के संजय कठपालिया ने सोमवार को शहर की राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर टीम के साथ नैनीताल के जिला पूर्ति अधिकारी की टीम भी मौजूद थी। निरीक्षण के दौरान संजय कठपालिया बताया कि हमारा निरीक्षण राशन की समस्त दुकानों में लगभग 62 बिन्दु की चैक लिस्ट के अनुसार चैकिंग की जा रही है। यदि दुकानदारों द्वारा जो राशन उपभोक्ता सरकार द्वारा जो राशन मौहुया कराया जा रहा है वो राशन उपभोक्त को सही ढंग से मिल पा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी दुकानों पर अनियमिता पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अगला निरीक्षण अल्मोड़ा के राशन की दुकानों का किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को राशन देने के दौरान फिंगर प्रिट, राशन की गुणवत्ता और राशन की दरों को ध्यान में रखते हुए उनको राशन लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक जिन दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा था उन दुकानों पर कोई अनियमिता नहीं पाई गई।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोबाल, पूर्ति निरक्षक सुरेन्द्र बिष्ट, आदि कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page