खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की टीम ने नैनीताल मल्लीताल स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में आकस्मिक निरीक्षण करने पर 4 घरेलू सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग में पाए जाने पर जब्त किए गए । सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें पर्वत गेस एजेंसी के प्रतिनिधि की सुपुर्दगी में दिए गए हैं । मल्लीताल स्थित अधिकांश प्रतिष्ठानों में यद्यपि व्यवसायिक सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा था परन्तु संबंधित प्रतिष्ठानों में गैस कनेक्शन से सम्बन्धित कोई दस्तावेज नहीं पाए गए और जिनके पास गैस कि बुक पाई भी गई उसमें गैस रिफिलिंग कब कब की गई का कोई उल्लेख नहीं पाया गया । कई द्वारा गैस की बुक घर में होने की जानकारी दी गई । टीम द्वारा सभी रेस्टोरेंट/होटल स्वामियों को हिदायत दी गई कि गैस के दस्तावेज अपने प्रतिष्ठानों में ही रखें । भविष्य में यदि किसी प्रतिष्ठान में व्यवसायिक उपभोक्ता नंबर, गैस की बुक और रिफिलिंग का विवरण नहीं मिलता पाया गया तो इन सिलेंडरों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।टीम में ARO विजय जोशी, सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र भट्ट, पूर्ति लिपिक गौरव जोशी, रवि डालाकोटी आदि थे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

