अब पाँच महिलाओं को टैंकर ने कुचला

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार देर रात एक टैंकर ने बदरीनाथ की यात्रा पर आई पांच महिलाओं को चपेट में ले लिया। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रीकोट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि श्रीनगर से पानी का एक टैंकर स्वीत के लिए जा रहा था। रात करीब 1015 बजे श्रीकोट गंगनाली में सड़क पर बैठी गाय को बचाने के फेर में टैंकर अनियंत्रित हो गया। सड़क पर लहराते हुए टैंकर रामा होटल की तरफ जा घुसा। इस दौरान होटल के बाहर बैठी पांच महिलाओं को बचने का मौका नहीं मिला और वो टैंकर की चपेट में आ गईं। जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद महिलाओं को निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में आयरन लेडी का जन्मदिवस मनाया

पंखोली ने बताया कि यह महिलाएं, अपने परिजनों के साथ बदरीनाथ धाम से दर्शन कर श्रीकोट लौटी थीं। घटना में 50 वर्षीय ललिता ताउरी पत्नी हरीश ताउरी निवासी गोपालजिन जिला अकोला और 50 वर्षीय सरिता पत्नी नरेश निवासी तिजकरा जिला अकोला, महाराष्ट्र की मौत हो गयी। जबकि 46 वर्षीय सारिका राठी पत्नी राजेश राठी निवासी मोधा दरैपुर अमरावती, 45 वर्षीय संतोषी राठी पत्नी धनराज बालकृष्ण राठी निवासी तालुका भोतमार और 54 वर्षीय मधुबाला कुमार पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी किथोरखैत, अकोला, महाराष्ट्र गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन तीनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page