भवाली। नगर के भीमताल भवाली रोड़ स्थित ठंडी सड़क के पास जल्द एडीआरएफ कार्यशाला बनने जा रही है। जिला प्रशासन ने पूर्व में एसडीआरएफ को पाँच नाली भूमि उपलब्ध कराई थी। अब आपदा के समय लोगो को जल्द राहत बचाव के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा।
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि पहाड़ो में भी आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ कार्यशाला बैरक बनाएं जाएंगे। पाँच नाली भूमि एसडीआरएफ के नाम दर्ज हो गई है। उन्होंने बताया कि 2013 में उत्तराखंड में आपदा के समय जल्द राहत बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ का गठन किया गया था। अभी जिले में दो एसडीआरएफ टीम काम कर रही है। जल्द कार्यशाला बैरक बनने के बाद टीम भवाली में रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की मांग पर नगर पॉलिका ने ठंडी रोड़ में पाँच नाली जमीन हस्तांतरित कर दी थी। अब एसडीआरएफ के नाम जमीन दर्ज हो गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें