ग्राफिक एरा भीमताल में सिंगापुर के प्राध्यापकों द्वारा पाँच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एफ०डी०पी० कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में आज दिनाक 17-फरवरी-2025 से पाँच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

इस कार्यक्रम का आयोजन परिसर के मैकेनिकल विभाग द्वारा किया गया है। एफ०डी०पी कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमे परिसर निदेशक एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल थे। इस कार्यक्रम का प्रमुख विषय उद्देश्य समस्या एवम प्रकल्प पर आधारित अध्ययन और रचनात्मक सोच का तालमेल है। कार्यक्रम में आज के प्रमुख वक्ता डॉ० दीपक एल० वायकर (अध्यक्ष आई ईईई सोसायटी सिंगापुर) एवं डॉ० श्रीमती सरोज डी० वायकर (पूर्व प्रकाशन निदेशक, अमेरिकल सोसायटी फॉर पैथोलॉजी (एएससीपी), सिंगापुर सलाहकार बोर्ड) एव डॉ० कमल संगुड़ी विभागध्यक्ष प्रबन्धन विभाग ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल हैं। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा के चारों परिसरों एवं निकटवर्ती शिक्षण सस्थानों के प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राध्यापकों को रचनात्मकता नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए समस्या और परियोजना आधारित शिक्षा और डिजाइन सोच का समन्वय करना है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो मोड पर चलाया गया है। ताकि अधिक से अधिक प्राध्यापक इस अवसर का लाभ ले सकें।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page