भवाली में पहली बारिश में खुली लोकनिवि की पोल, गौशाला में दबी गाय, मौत

ख़बर शेयर करें

-लोकनिवि पर लगाया लापरवाही का आरोप

-मलवे में परिवार की बाल बाल बची जान

भवाली। पहली बारिश ने लोकनिवि की पोल खोल दी है। बरसात को लेकर तैयारियां सामने आने से लोगो में आक्रोश पनपने लगा है। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से ग्रामसभा डोब ल्वेशाल में एक गौशाला में मलवा घुस गया। आनन फानन में परिवार ने जान जोखिम में डालकर दो गायों को बाहर निकाला। लेकिन तेज मलवा आने से एक गाय गौशाला में दब गई। स्थानीय लोगो ने 112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगो की कड़ी मसक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला। ग्रामसभा डोब ल्वेशाल निवासी रोशन कुमार पुत्र स्व मनोहर लाल के आवास व गौशाला में मलवा घुस गया। जिससे गौशाला में बदी तीन गाय दब गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुछ अलग::एजाज के इंस्टाग्राम पर 56 लाख और फेसबुक पर 41 लाख फॉलोअर, वोट मिले 154

दो गायों को बमुश्किल मलवे के बीच से बाहर निकाला गया। वही घर के अंदर मलवा घुसने से रात 2 बजे ही परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। परिवार के रोशन कुमार नव बताया कि रात 2 बजे छोटा भाई बाहर आया। देखा तो गौशाला में मलवा घुस रहा है। आनन फानन में गो गायों को बाहर निकाला। घर मे मलवा घुसने से परिवार भी रात भर बाहर रहा। लेकिन एक गाय फिर भी मलवे में दब गई। उन्होंने बताया कि वह अपनी माता रेवती देवी, पत्नी, छोटे भाई के साथ घर मे रहते हैं। कहा अगर घर से बाहर नही निकलते तो और बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ग्राम प्रधान हेमा आर्या ने बताया कि पहली बारिश ने लोकनिवि की पोल खोल दी है। भीमताल भवाली मोटर मार्ग सड़क के नालों में मलवा जमा हैं। जिससे पानी घर की तरफ आ गया। गनीमत रही परिवार के सदस्यों की जान बच गई। कहा सालो से कलमट बंद है। विभाग की लापरवाही कइ जिंदगियां जा सकती थी। अधिशासी अभियंता एम एम एस पुण्डीर ने बताया कि जल्द नाली साफ कराई जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page