पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा में वर्ष 2019 में नाबार्ड योजना के तहत हुए 61 लाख से अधिक के फर्जीवाड़े की जांच शुरू हो चुकी है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया इस मामले में महिलाओं के बयान दर्ज करेंगे । गौरतलब है कि वर्ष 2019 में देवभूमि निधि स्वायत्व सहकारिता ( डेयरी उत्पादन एसएसजी फैडरेशन ) ग्राम पचपकरिया बनबसा और उदय निधि स्वायत्त सहकारिता ( मशरूम उत्पादन एसएसजी फैडरेशनं ) ग्राम सभा बिचई टनकपुर ने नाबार्ड योजना के अंतर्गत 61 लाख के अधिक का लोन लिया है । ऋण 405 महिलाओं के नाम से लिया गया है । जब बैंक द्वारा 405 महिलाओं को नोटिस जारी किया गया तब क्षेत्र में हड़कंप मच गया । महिलाओं ने इस लोन के सम्बन्ध कोई जानकारी नहीं होने की बात कही । जब महिलाओं द्वारा बनबसा बैंक में जाकर जानकारी ली तो उन्हें वहां पता चला कि वे बैंक की कर्जदार हैं । जिसके बाद उन्होंने बनबसा थाने और मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में जाकर गुहार लगाई । जिसके बाद उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को जांच दी गई । एसडीएम ने 405 महिलाओं को नोटिस जारी किए हैं । आज बुधवार से उनके बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी । ा गया है कि मामला बेहद गंभीर है । इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा , उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं नहीं जाएगा । उधर , इस मामले में एक दल विशेष के लोगों के शामिल होने की भी चर्चा है । अब देखना होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें