भीमताल में फिल्म फैस्टिवल कार्यशाला का समापन, अब हर वर्ष होगा महोत्सव

ख़बर शेयर करें

लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल, भीमताल में इस्माइल इन्टरनेशनल फिल्म फैस्टिवल फॉर चिल्ड्रन एन्ड यूथ के तत्वावधान में पहली बार किसी विद्यालय में आयोजित हो रहे दो दिवसीय फिल्म फैस्टिवल एवं कार्यशाला का विधिवत समापन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस०एस०नेगी तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड विनर श्री अनवर जमाल ने कार्यशाला के अन्त में इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

इससे पूर्व पिछले दो दिनों में ‘द बैस्ट साउन्ड इन द वर्ल्ड, बैलेड फॉम तिब्बत, वॉर्म औटम नाइट, आई एम कलाम, फ्री एज ए बर्ड, द ब्लू गर्ल, माई सेकंड आई, मैजक्विइट्स हार्ट और चिल्ड्रन ऑफ द हैवन जैसी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मों का प्रदर्शन किया गया और प्रत्येक फिल्म के उपरान्त विद्यार्थियों एवं दर्शकों से फिल्म पर विचार प्रश्नोत्तर एवं प्रतिक्रिया प्राप्त की गई। विद्यार्थियों द्वारा सबसे अधिक उत्साह आई एम कलाम फिल्म के सम्बन्ध में दिखाया गया। कक्षा 6 की छात्रा रिद्विमा सिंह द्वारा द ब्लू गर्ल, पर पूछे गए प्रश्न को सबसे अधिक सराहना मिली फिल्मों के बीच में आयोजित की गई कार्यशाला में विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी, फिल्म निर्देशन, अभिनय आदि की बारीकियों से परिचित कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी इंचार्ज दो लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा

कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित सम्मानित अतिथियों, इस्माइल इन्टरनेशनल- “फिल्म फैस्टिवल फॉर और चिल्ड्रन एन्ड यूथ के सभी सदस्यों का विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस०एस० नेगी द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। अपने सम्बोधन में श्री नेगी द्वारा सभी विद्यार्थियों से कार्यक्रम और इस प्रकार की समाज को प्रेरित करने वाली फिल्मों से सीख लेने के लिए कहा गया और भविष्य में भी इस फिल्म महोत्सव को प्रतिवर्ष आयोजित करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  गूगल इंजीनियर बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के पूर्व छात्र ने छात्रों को दी सफलता के सूत्र

इस कार्यशाला में विद्यालय से दो विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जो दिल्ली में आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव में निर्णायक की भूमिका निभायेंगे। अहमर सैफी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर फिल्म समीक्षक सोएबाल चटर्जी, अभिषेक कुमार, राजीव गौरसेन, कुलदीप सिंह, अहमर सैफी, विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं अनेक अभिभावकगण मौजूद थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page