महिला पुलिस कर्मी भी रात में ड्यूटी करेंगी

ख़बर शेयर करें

अब रात्रि में महिला पुलिस कर्मी भी ड्यूटी पर नजर आएंगी। नैनीताल में हुई अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को महिला पुलिस कर्मियों को रात्रि ड्यूटी में शामिल करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस लाईन नैनीताल में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना व शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। उन्होंने जिले में बेहतर यातायात व्यवस्था और नियमों का पालन कराए जाने के लिए सीपीयू को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना क्षेत्र में ड्यूटी मैनेजमेंट करते हुए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने रात्रि में महिला सुरक्षा के लिए थानों में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को भी रोटेशन वाइज गश्त में शामिल करने के निर्देश दिए। महिला सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाएं, स्कूलों व शिक्षण संस्थानों के आसपास प्रभावी चेकिंग की जाए। उन्होंने इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने की भी बात कही। थ्एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी यातायात व अपराध हरबंस सिंह आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page