लोहाघाट सरकारी अस्पताल में तैनात एक महिला फार्मासिस्ट ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी पर निरीक्षण के दौरान अभद्रता करने का आरोप लगाया है। महिला फार्मासिस्ट ने मामले में आयोग के अलावा सीएमओ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मंगलवार को उपजिला चिकित्सालय में विधायक अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया था। विधायक का कहना था कि कुछ मरीजों से उन्हें अस्पताल से पर्याप्त दवाइयां न देने और समय से पहले ही डॉक्टरों के अस्पताल से घर चले जाने की शिकायत की थी। जिस पर उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और सिस्टम पर नाराजगी जताई थी। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट के कमरे में ताला देखकर विधायक नाखुस नजर आए थे। लेकिन बुधवार को फार्मासिस्ट किरन राय ने विधायक पर निरीक्षण के दौरान अभद्रता करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि विधायक ने अस्पताल में आते ही उनसे अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया। महिला फार्मासिस्ट ने भावुक होकर कहा कि विधायक ने उन्हें लोहाघाट से अन्यत्र स्थानांतरित करने की चेतावनी दी है। जिस कारण वह सदमे में हैं और मानसिक पीड़ा हुई है।
विधायक की बात महिला फार्मासिस्ट से अभद्रता के आरोप निराधार है। मरीजों की शिकायतों के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसमें दूर-दराज के मरीजों को पर्याप्त दवाएं देने की बात कही थी। बेवजह आरोप लगाकर छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

