फिर मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने दो को पकड़ा है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने भतरौंजखान में 27.30 किलो गांजे के साथ पिता-पुत्र की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओजी, एएनटीएफ और भतरौंजखान पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिस सहायता केंद्र मोहन के पास रविवार रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटर साईकिल वाहन संख्या यूपी-20 सीए- 3974 को रोककर चेक किया। वाहन में सवार नसीर अहमद (44) पुत्र बसीर अहमद और शाहनवाज (25) पुत्र नसीर अहमद, निवासी हकीकतपुर गंगवाली, पोस्ट पखनपुर, तहसील-थाना नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 27.30 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की कीमत 4 लाख 9 हजार 500 रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर पिता-पुत्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक बताया कि दोनों आरोपी गांजे को सराईखेत के आसपास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर नगीना की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई भतरौंजखान जगत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र, कांस्टेबल उपेंद्र सिंह, संदीप मलिक, नीजर शर्मा शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें