भवाली। भीमताल भवाली मोटर मार्ग में नैनीबैंड के पास शुक्रवार को कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे स्कूटी सवार दोनों छटक गए। आनन फानन में लोगो ने दोनों घायलों को भवाली सीएचसी भेजा। जानकारी के अनुसार उमेश सती 32 पुत्र जगदीश सती अपनी 12 वर्षीय पुत्री संगीता के साथ स्कूटी में भीमताल की तरफ जा रहा था। भवाली से नीचे आते ही आचानक भवाली की तरफ आ आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों चोटिल हो गए। दोनों को सीएचसी ले जाया गया। डॉ रोहित ग्रोवर ने बताया कि उमेश सती के पैर टूट गया था। सर में भी चोट आई है। संगीता के पेट मे चोट थी। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसएसआइ आसिफ खान ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है। दोनों को हायर सेंटर भेजा गया है। उंसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

