पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही भारी वर्षा तथा नेपाल के लासको गदेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र में तल्ला खोतिला गाँव में लगभग 50 मकान डूब गए हैं । पूर्व से भूस्खलित क्षेत्र एलधारा से पानी / मलवा नीचे नगर धारचूला में आने से मल्ली बाजार सड़क में पानी भर गया है तथा मलबे से सड़क पर खड़े कुछ वाहन मलबे में दबे हैं । स्थानीय पुलिस , जिला प्रशासन , एन 0 डी 0 आर 0 एफ 0 , एस 0 डी 0 आर 0 एफ 0 , फायर यूनिट की टीमों द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है । क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है तथा उनके खाने – पीने / रहने की उचित व्यवस्था की जा रही है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें