गरमपानी- भवाली अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग के सुयालबाड़ी के पास रविवार रात भर हुवी बारिश के चलते मार्ग में कीचड भर गया जिसके चलते कई वाहन इस कीचड़ में फस गए, जिससे लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा, वही आज सुबह अल्मोड़ा से हलद्वानी की तरफ जा रहा एक वहान जैसे ही सुयालबाड़ी बाजार के पास पहुँचा तो अचानक कीचड़ होने से वहान उस कीचड़ में फस गया काफी देर मस्कत करने पर भी जब वहान नही निकल पाया तो जे सी बी की मदद से वहान को कीचड़ से बाहर निकाला जा सका, वही वहान के कीचड़ में फसने के बाद मार्ग में आधे घण्टे से अधिक देर तक जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

