धारी मे किसान गोष्टी

ख़बर शेयर करें

धारी ।प्राथमिक विधालय के मैदान मे कर्षक महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने की । कृषि अधिकारी चंद्र शेखर जोशी ने किसानों को सेव कीवी लगाने की विधि बताई क्योकि इनकी बाजार मे मांग बड़ी है और महत्व पूर्ण जानकारी दी । साथ ही किसान सम्मान निधि के बारे मे जानकारी दी । बताया कि जंगली जानवरो से बचने के उपाय भी बताये। तार जाल के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । उधान विभाग से प्रेमा राणा ने बताया की पोलिहाऊस के माध्यम से खेती कर सकते है छोटे पोलिहाऊस के आवेदन कर सकते है ।साथ ही बहुऊदेशिय साधन सहकारी समिति सरना ने जाकारी दी । पशुपालन विभाग से डॉक्टर ए के रावत द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे बताया साथ ही पशुओं मे बीमारियो के बारे मे जानकारी दी तथा बिमारी से बचने के उपाय बताये।साथ ही बकरी पालन के बारे मे किसानों जानकारी दी। कहा की अपने पशुओं का बीमा जरूर कराये ताकि किसान को को राहत मिल सके । मुख्य्मंत्री लोंन् योजना चल रही है जो किसान ले सकते है कृषि विभाग द्वारा ग्राम सभा अघरिया मे बोरान,व मशहूर मिनी किट का निशुल्क् वितरण किया गया । सहायक कृषि विभाग अधिकारी डी एस मेहता, रवि नौटियाल, चंद्र शेखर जोशी रथ प्रभारी , उधान अधिकारी प्रेमा राणा , पशु चिकित्साधिकारी ए के रावत, मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, , कुलदीप चौधरी, गणेश् गिरी गोस्वामी, प्रदीप कुमार , महेंद्र कुमार, नीरज कुमार अघरिया आदि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page