नकली दवाओं के गोदामों में पड़े छापे, एक्सपायर डेट की नकली दवा पकड़ी

ख़बर शेयर करें

नकली दवा बनाने वालों की अब खैर नही है। लंबे समय से चल रहे इस खेल का संयुक्त टीमो ने मिलकर भांडा फोड़ा है। एसटीएफ और ड्रग विभाग ने सलेमपुर में छह गोदामों में छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली दवा बनाने का कच्चा माल,एक्सपायरी डेट की दवाएं बरामद की हैं। मौके से करीब पांच लाख से ज्यादा टैबलेट, कफ सीरप बरामद किए गए। एक आरोपी को हिरासत में लेकर सभी गोदामों को सील कर दिया है।

एसटीएफ देहरादून ने गंगनहर कल सलेमपुर में नकली दवाएं बनाने की सूचना पर गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने छह गोदामों पर छापा मारा। बंद गोदामों के ताले तुड़वाकर छापेमारी की गई। ड्रग इंस्पेक्टर के मुताबिक छह गोदाम में बड़ी मात्रा में लूज टैबलेट, पैक्ड टैबलेट और कफ सीरप बरामद हुए हैं। पैक्ट टैबलेट एक्सपायरी डेट की हैं। बताया जा रहा है कि, एक्सपायरी दवाओं को नए रैपर में पैक कर बाजार में बेचने की तैयारी थी। दवा बनाने का कच्चा माल भी मिला है। मौके पर मिले व्यक्ति ने अपना नाम नितिन बताया। उसने कहा कि वह स्क्रैप का काम करता है। बरामद दवाओं की कीमत आंकी जा रही है। गोदामों को सील कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छापे में नकली दवा बनाने के लिए कच्चे माल और तैयार एक्सपायरी दवाओं को पकड़ा गया है। करीब पांच लाख से ज्यादा टैबलेट बरामद की गईहैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page