फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

ख़बर शेयर करें

देहरादून। बीएएमएस की जाली डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस करने वाले एक और फर्जी डाक्टर को नेहरू कालोनी थाने की पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने गिरोह के सरगना व बाबा ग्रुप आफ कालेज मुजफ्फरनगर के मालिक इमलाख से साढ़े छह लाख रुपये में जाली डिग्री खरीदी थी। इसका भी भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि बीएएमएस की जाली डिग्री बेचने और इन डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस करने वाले अब तक 16 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद गुरफान निवासी चमेलियन रोड, उत्तरी दिल्ली भी जाली डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page