कार दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.90 लाख की ठगी कर ली गई। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गली नंबर पांच निवासी राघव बिष्ट ने एक पुरानी कार एचआर 26 डीडी 1598 को खरीदने के लिए आजाद अंसारी के माध्यम से सिरसा हरियाणा निवासी साहिल गाबा नामक व्यक्ति से सम्पर्क किया। दोनों के बीच कार खरीदने का सौदा 1.90 लाख रुपये में तय हुआ। उन्होंने तीन किस्तों में तय रकम चुका दी। रुपये ट्रांसफर किए जाने के बाद आरोपी साहिल गाबा ने कार देने से इनकार कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पैसे वापस मांगे तो आरोपी गाली गलौज के साथ मारने की धमकी देने लगा। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

