फर्जी आधार, पैन और वोटर आईडी कार्ड बनाने का भंडाफोड़

ख़बर शेयर करें

एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के राजपुरा इलाके में फर्जी आधार, पैन और वोटर आईडी कार्ड बनाने का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त टीम ने इस मामले में एक व्यक्ति को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपी घर में प्रिंटर एवं अन्य सामान रखकर ये फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहा था। टीम को 17 फर्जी आधार, पैन और आठ वोटर आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं। शनिवार को कोर्ट के आदेश से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में आयरन लेडी का जन्मदिवस मनाया

करीब डेढ़ माह पहले पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 राजपुरा में फर्जी दस्तावेज बनाने का धंधा चल रहा है। संयुक्त टीम ने इसकी छानबीन शुरू की। गिरफ्तार आरोपी से पूर्व में फर्जी दस्तावेज बनवा चुके एक व्यक्ति को भरोसे में लेकर पुलिस ने जाल बिछाया। शुक्रवार रात मौका मिलते ही पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी। उस समय आरोपी राजपुरा निवासी 48 वर्षीय कृष्ण कुमार कश्यप के घर में उसकी पत्नी और बच्चे भी थे। टीम ने आरोपी के घर के एक कमरे से कंप्यूटर, प्रिंटर एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए। साथ ही आरोपी के बनाए फर्जी आधार, पैन और वोटर आईडी कार्ड भी पुलिस को मिले हैं। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि सभी सामान को जब्त कर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर किया है। टीम में एसओजी प्रभारी संजीत कुमार राठौड़, राजपुरा चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल ललित बिष्ट, एसओजी से ललित कुमार और सिपाही जगत सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन के कार्यो में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई, अजय भट्ट

इन सवालों के जवाब बाकी

● आरोपी कहां और किन लोगों के पतों पर फर्जी दस्तावेज बना चुका था

● किन-किन जगहों से ग्राहक आकर फर्जी दस्तावेज बनवाते थे

यह भी पढ़ें 👉  गलत वीडियो बनाकर ज्यादा रुपए लेने की बात कहकर किया जा रहा बदनाम, व्यापारी

● क्या फर्जी दस्तावेज बनाकर किसी तरह की ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी

● फर्जी दस्तावेज के धंधे में आरोपी के साथ-साथ और कितने लोग शामिल थे

● आरोपियों की किसी अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्तता तो नहीं रही है

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page