हाईवे की अतिसंवेदनशील पहाड़ी के नीचे फसा वहान

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- चौकी खैरना पुलिस को जरिए 112 सूचना मिली की पाडली के पास पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं और एक वाहन कार मलबे गड्ढे में फस गई है जिसमें एक व्यक्ति फंसा हुआ है इस सूचना पर चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय पुलिस टीम आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंचे और वाहन कार संख्या UK08V2641 में से कार चालक विनीत कुमार पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल उम्र 61 वर्ष निवासी 28RR क्वार्टर्स भगत सिंह चौक रुद्रपुर को सकुशल बचाकर बाहर निकाला गया और उनके जरूरी सामान को सुरक्षित खैरना लाकर होटल में रुकवाया गया लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने व तेज बारिश के चलते कई कोशिशों के बावजूद कार को गड्ढे से नहीं निकाला जा सका है क्रेन मंगाई जा रही है । कार चालक द्वारा बताया गया कि वह भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से वैज्ञानिक के पद से रिटायर हुए हैं जो आज अपने कार से जरूरी कागजात लेकर रुद्रपुर से घट्टी डाम अल्मोड़ा जा रहे थे। अन्य फंसे लोगों को भी बलवा हटवा कर यातायात सुचारु किया गया।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page