शहर में बाहरी टैक्सी बाइको पर लगाई रोक

ख़बर शेयर करें

15 मई से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने मनमाने टैक्सी बाइक संचालकों और रेंटल बाइक सेवाओं पर सख्ती बरतने का फैसला लिया है। कल शनिवार से शहर में केवल वही टैक्सी बाइकें चलेंगी, जिनकी सूची प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है। शहर में वर्तमान में करीब 82 टैक्सी बाइकों को परमिट मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में वन विभाग ने उजाला अकादमी के पास की कंट्रोल बर्निंग

संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की मौजूदगी में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में होटल कारोबारियों, टैक्सी बाइक चालकों, पुलिस, पर्यटन विभाग आदि की बैठक हुई। जिसमें शटल सेवा, टैक्सी बाइक, रेंटल बाइक, शहर में जाम, सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन आदि से संबंधित समस्याएं और सुझाव रखे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page