विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का धरना कराया समाप्त,

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का विधानसभा के बाहर चल रहा धरना बुधवार को जबरन समाप्त करवा दिया गया। पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को विधानसभा से जबरन उठाया गया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर एकता विहार छोड़ा गया। पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  गूगल इंजीनियर बने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के पूर्व छात्र ने छात्रों को दी सफलता के सूत्र

उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर विधानसभा के सामने धरना के अंतर्गत मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने कर्मचारियों को समर्थन दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने सुनी जनता की समस्या

शाम को आंदोलनकारियों ने विधानसभा के सामने कैंडल मार्च निकालते हुए विस अध्यक्ष से न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को आंदोलन कर रहे बर्खास्त कर्मचारियों व यूकेडी के कार्यकर्त्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पांच दिन की चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उनको नौकरी पर बहाल किया जाए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page